1. आप नए चैनल पे कंटेंट डालने का टाइम फिक्स कर लें की आपको डेली १ वीडियो डालनी है वो भी फिक्स टाइम पे. आप प्रतिदिन फिक्स टाइम पे वीडियो डालते जायेंगे तो आपका चैनल बहुत जल्दी ग्रो करेगा।

2. आपको अपने नए चैनल पे कम से कम २० वीडियो ऐसी डालनी हैं ताकि नया विजिटर आपका चैनल सब्सक्राइबर करें बिना न लौटें। ताकि आपके चैनल के १००० सब्सक्राइबर और ४००० घंटे जल्दी हो जाएं।

3. चैनल थंबनेल हाई क्वालिटी का बनाएं इसके लिए आप PixelLab या फोटोशॉप का इस्तेमाल कर सकतें हैं।

4. वीडियो के टाइटल, विवरण और टैग्स को अच्छे से भरें इसके लिए आप TubeBuddy क्रोम एक्सटेंशन का उपयोग कर सकतें है।

5. हर वीडियो क्वालिटी कंटेंट होना चाहिए ताकि नए विजिटर निराश न हों।

7. आप चैनल के हर सेक्शन प्लेलिस्ट, अबाउट, चैनल टैग्स, आदि को कम्पलीट कर लें ये सब आपको स्टूडियो के सेटिंग में मिल जाएँगी।

8. बाकि आपको कोई भी हेल्प चाहिए तो आप यूट्यूब वीडियोस और गूगल में खोज सकतें हैं।

मेरी तरफ से आपको बहुत बहुत शुभकामना👍। जवाब पसंद आये तो शेयर जरूर करें 🙏

धन्यवाद !