दोस्तों क्या आपने भी एक से ज्यादा Gmail Account बना रखे है?.. और अब आपको डर है की कहीं आपका Account Hack ना हो जाए, तो दोस्तों घबराए नहीं और जल्दी ही अपना Gmail Account Delete कर दे क्योंकि यह कभी भी Hack हो सकता है और Hacker इसका गलत इस्तेमाल कर सकते है।

आज आपको Gmail Id Delete करने के बारे में Detailed Information यहाँ पर मिलेगी।आइयेGoogle Account Delete Kyo Kare

ऐसे बहुत से कारण हो सकते है जिस वजह से हमें जीमेल अकाउंट डिलीट करने की जरुरत पड़ जाती है।

क्या आपने कभी सोचा है की Gmail Account Delete Karne Ke क्या-क्या कारण हो सकते है ?… आखिर क्या है वो कारण।

gmail ac delete

आइये जानते है …

  • अगर आपका Google Account Hack हो जाता है तो भी आपको आपका Gmail Account डिलीट करना पड़ सकता है।
  • यदि आप एक से ज्यादा Google Account का Use कर रहे है तो किसी एक को बंद करने के लिए।
  • अगर आप आपकी Gmail Id का Password भूल गए है।
  • यदि आपकी Gmail Id Use में नहीं आ रही है तो उसे Delete करना।
  • बहुत से लोग पुरानी Gmail Id Delete करना चाहते है और इसके लिए जानना भी चाहते है की Purana Gmail Account Kaise Delete Kare और पुरानी Id Delete करके नयी Id बनाना चाहते है।

ऐसे और भी कारण होते है जिससे की Gmail Id Delete Karna पड़ सकती है। कारण कोई भी हो अगर आपको आपका Google Account असुरक्षित लग रहा है तो आप उसे Delete ज़रुर कर दे।

Google Account Delete करने पर यह Services होगी Delete

Gmail Account Delete Karna Hai तो पहले जान ले यह बात की Google Account Delete करने पर कौन-कौन सी Service Delete हो जाती है।

delete gmail services

  • Google Photos – जितनी भी Photos Google Photos में Save होगी वो सभी Delete हो जाएगी।
  • Google Drive – Google Drive में जितना भी Data Save होगा वो सब Delete हो जाएगा।
  • Adsense – यदि आपने Adsense.Com पर Account बना रखा है तो वो भी Delete हो जाएगा।
  • Google Plus – Google Plus Page और उस पर जितनी भी Link Share की गई है वो सभी Delete हो जाएगी।
  • Classroom – Google Classroom में बनाया गया Account भी Delete हो जाएगा।
  • YouTube – YouTube और YouTube पर आपने जितने भी Video Upload किये है वो सभी Delete हो जाएँगे।
  • Blogger – यदि आपने इस Email से Blog spot पर कोई Blog बनाया है तो वो भी Delete हो जाएगा।
  • Google Contacts – अगर आपने अपने Phone के Contact का Backup इस पर Save किया है तो वो भी Delete हो जाएगा।

Google Account Kaise Delete Kare (How To Remove Gmail Account From Computer)

दोस्तों क्या आपको भी अपने Computer से जीमेल अकाउंट डिलीट करना है।

तो जानते है Computer में जीमेल अकाउंट डिलीट कैसे करे।

gmail-delete-account in computer

जीमेल्र अकाउंट डिलीट करना उतना ही आसान है जितना Gmail Account बनाना है। Gmail Google की एक Free Service है, Google की सारी Services को Use करने के लिए Google Id का Use होता है।

Gmail Id पर आप 30 Gb तक Data स्टोर कर सकते है। यहाँ आप Photo, Video, Contacts सभी Store कर सकते है, और इसी Data को Secure करने के लिए आपको एक ही Gmail Account का Use करना चाहिए। जिससे Security Maintain रहे बाकी Gmail Account Deactivate कर देना चाहिए।

चलिए जानते है अब Gmail Id Delete Karne Ka Tarika क्या है।

Gmail Id Delete Kaise Kare

दोस्तों Gmail Id को Deactivate करने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करे।

Step 1. Sign In

सबसे पहले आप अपने Gmail Account में Sign In कर ले।

Step 2. Click The Grid Icon And Select Account

यहाँ आपको Grid Icon दिखेगा, उस पर Click करके Account के Option पर Click करे।

Step 3. Select Data & Personalization

इसके बाद Data & Personalization के Option पर Click करे।

Step 4. Download, Delete, Or Make A Plan For Your Data

अब इसी Page पर Scroll Down करे। यहाँ आपको Delete A Service Or Your Account पर Click करना है।

Step 5. Choose Delete A Service

इस पर Click करने के बाद Delete A Service के Option पर Click करे।

Step 6. You’ll Be Prompted To Sign Into Your Account

अब आपसे आपके Account में Sign In करने के लिए कहा जाएगा तो Sign In करे।

Step 7. Click The Trash Icon Next To Gmail

अब Next Page पर आपके सामने कुछ Services आएगी उसे Choose करना है। तो Gmail Account Delete करने के लिए उसके सामने दिए गए Trash Icon पर Click करे।

Step 8. Enter A Different Email Address

अब एक Pop Up Page Open होगा। इसमें आपको Alternate Email Address Enter करना है।

Step 9. Clic​k Send Verification Email

अब आपको Send Verification Email की Link मिलेगी उस पर Click करे।

Step 10. Open The Email

अब आपके Alternate Email पर एक Message आएगा। Message में जो Deletion Link होगी उस पर Click करे।

Step 11. If Prompted, Log Into The Gmail Account You Want To Delete

यहाँ आपको आपके द्वारा Delete किये गए Gmail Account को Login करने के लिए कहा जाएगा। तो आप इसमें Yes, I Want To Delete को Select करे।

Step 12. Click Delete Gmail Then Click Done

अब Delete Gmail पर Click करके Done पर Click करे।

जैसे ही आप इन सभी Step को Follow करेंगे आपका Gmail Account Delete हो जायेगा। अगर आप Permamently Delete करना चाहते है तो आप अपना Google Account Permamently भी Delete कर सकते है।

Gmail Account Delete From Phone (How To Delete Gmail Account In Android Phone)

जीमेल अकाउंट को डिलीट कैसे करे

क्या आपको अपने Phone में Gmail Account Delete Karna He?

अगर हाँ तो नीचे दिए गए जीमेल अकाउंट डिलीट करने का तरीका Steps By Step Follow करे।

gmail delete

Step 1. Open Setting : Gmail Account Delete Android में करने के लिए सबसे पहले अपने Phone की Setting में जाये।

Step 2. Tap Accounts : यहाँ पर आपको Accounts का Option मिलेगा उस पर Click करे। अगर आपको यह Option ना दिखे तो User & Account पर Click करे।

Step 3. Tap Gmail Account : अब आप जिस Account को Delete करना चाहते है उस पर Click करे जैसे – Gmail Account को Delete करने के लिए Gmail Account पर Click करे।

Step 4. Remove Account : इसके बाद आपको Remove Account का Option मिलेगा उस पर Click करे।

Step 5. Confirm : अब एक बार फिर से Confirm करने के लिए Remove Account का Option आएगा उस पर Click कर दीजिये।

इस तरह आपने जाना Gmail Account Delete Mobile में कैसे करे। अब आप अपने Phone से Gmail Account को Delete कर सकते है जो की बहुत ही आसान है।

Conclusion

तो दोस्तों अब आप अपने Phone और Computer दोनों से Gmail Account Delete कर सकते है।

अब आप Multiple Accounts की जगह अपना एक Account बिना किसी परेशानी के चला सकेंगे और चाहे तो पुराना Account Delete करके नया Account भी बना सकते है।

तो इस तरह आपने Gmail Account Delete करने के बारे में जाना जिसमें आपको जानने को मिला।

  • Gmail Account Delete करना क्यों जरुरी है।
  • Gmail Account Delete करने पर कौन सी Services Delete होगी।
  • Gmail Id Delete Account Phone और Computer में कैसे करे।

तो दोस्तों कैसी लगी आपको यह जानकारी Comment Box में Comment करके बताए कितनी Helpful है यह आपके लिए ज़रुर Comment करे।

साथ ही इस Post की जानकारी अपने दोस्तों को Social Media जैसे – Instagram, Whatsapp, Telegram और Facebook के द्वारा Share करे।

Thank You.